शातिर साइकिल चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुआ जिसके कब्जे से चोरी की 24 साइकिलें बरामद हुई।थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पीछे से 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांहेदी पर चोरी की कुल 24 साइकिलें बरामद हुयी। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर खास द्वारा गोपनीय सूचना दी गयी कि बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पास एक लड़का रेंजर साइकिल लिए खड़ा है तथा आने जाने वाले लोगों से मोलभाव कर रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त साइकिल चोरी की है जिसके क्रम में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर लंका क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानों से चुराई गयी कुल 24 साइकिले बरामद हुयी।अभियुक्त पूछताछ पर बता रहा है कि मैं लंका क्षेत्र में ही किराये के मकान में रहता हूँ। अकसर बीएचयू परिसर में आता जाता रहता हूँ तथा लालच में पड़कर साइकिलें चुराकर औने पौने दाम पर बेच देता हूँ और अपने शौक पूरे करता हूँ। बीएचूय व आसपास के क्षेत्रों से साइकिलें मैं आसानी से उठा लेता था, क्योंकि साइकिल पर किसी को ज्यादा शक भी नहीं होता और ग्राहक ढूंढकर उन्हे बेच देता हूँ।