सेंट के सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल तथा श्री देव भागवताचार्य शिक्षा संस्थान में क्रिसमस का पर्व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई कुछ बच्चे सांता क्लास के रूप में उपस्थित हुए सभी बच्चों ने खूब मौज मस्ती की।
कार्यक्रम के दौरान पंडित मदन मोहन मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को भी मनाया गया। भारत एक अनोखा राष्ट्र के रूप में बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाने हेतु अलग-अलग पहनावे आदि का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अभिनंदन तिवारी प्रधानाचार्य तृप्ति तिवारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।