पीएमसी हॉस्पिटल के 12 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा पीएमसी अस्पताल के संस्थापक स्वर्गीय मोहनलाल चौरसिया एवं स्वर्गीय प्रेमा देवी चौरसिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर डी एन तिवारी, आई एम ए प्रेसिडेंट डॉक्टर एसपी सिंह, अस्पताल के संरक्षक और काशी क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, डॉक्टर अजय चौरसिया रहे। इस अवसर पर अस्पताल की निदेशक डॉक्टर स्वेता चौरसिया, अशोक चौरसिया, अस्पताल के निदेशक व प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय चौरसिया, आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पीएमसी अस्पताल के संरक्षक डॉक्टर अजय चौरसिया ने इस अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा पीएमसी हॉस्पिटल को इतनी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी लोगों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पीएमसी हॉस्पिटल की तरफ से वाराणसी तथा पूर्वांचल से आए हुए 51 चिकित्सकों को उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को देखते हुए हेल्थ केयर एक्सीलेंस और हेल्थ केयर अचीवर्स अवार्ड से मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।