विगत कुछ दिनों पूर्व इंस्टाग्राम पर एक रील बना कर डाली गई थी। जिसमें जूना अखाड़े से जुडे एक संत को गालियां देते हुए मारा गया था। उसी संबंध में हिंदू युवा वाहिनी ने अपना विरोध दर्ज किया और अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें अभियुक्त को जमानत मिल गई थी। जिसके बाद आरोप है कि हिन्दू युवा वाहिनी के अभिषेक गोलू श्रीवास्तव को जान से हाथ धोने की धमकियां मिल रही है।जिसको लेकर अभिषेक गोलू श्रीवास्तव , ACP भेलुपुर धनंजय मिश्र से मिले और धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ACP भेलूपुर को तहरीर दी।
वही प्रार्थी अभिषेक गोलू श्रीवास्तव, महानगर मंत्री हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी संगठन के माध्यम से सनातन संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठाता रहता है। इसी क्रम में एक साधु सन्यासी बाबा राधेश्याम जी के ऊपर एक अभिषेक सिंह नामक युटुबर द्वारा अश्लील गाली गलौज, मार पीट व धमकी देते हुए सनातन संस्कृति व ब्राह्मण समाज को गाली देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था जीसके खिलाफ प्रार्थी ने साधु राधेश्याम जी की मदद कर एफआईआर पंजीकृत कराया था। इसी से खार खाए हुए उस इंस्टाग्राम युटुबर अभिषेक सिंह व उसके साथी गण द्वारा लगातार प्रार्थी को गाली गलौज, जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।