सुसुवाही वार्ड 39 के विंद्रावन दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब के संवर्धन व सुंदरीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

सुसुवाही वार्ड नंबर 39 के विन्द्रावन दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब के संवर्धन एवम सौंदर्यीकरण हेतु उसका शिलान्यास काशी के प्रथम नागरिक अशोक तिवारी व जिलाध्यक्ष तथा एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा के करकमलों द्वारा बृहस्पति वार को सम्पन्न हुआ। शिलान्यास के दौरान सर्वप्रथम सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर किया ।


यह योजना नगर निगम वाराणसी अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर निगम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरविंद कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन, क्षेत्रीय विधायक डॉ0 सुनील पटेल रोहनिया विधानसभा तथा कार्यक्रम का नाम वाराणसी नगर निगम अंतर्गत हरित क्षेत्र के विकास एवम प्रदूषण के नियंत्रण से सम्यन्न हुआ ।

महापौर और सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने वार्डवासियों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्याम भूषण,विनीत सिंह,अतुल,राम सिंह कल्लू पहलवान, अजित सिंह, कन्हैया सिंह, भरत विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा,मनीष राय, बांकेलाल,महातम, रतन गुप्ता, परानाथ,आनंद पुजारी, एमलाल, लाल,सत्यनारायण,अभय आदि वार्डवासी उपस्थित रहे ।


 





Post a Comment

Previous Post Next Post