कुशवाहा मित्र मंडल सामाजिक संगठन द्वारा वार्षिक पिकनिक का कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को बरेका वाराणसी के कम्युनिटी हॉल में मनाया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मुख्य अतिथि साथ ही विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार मौर्य तथा बरेका के सहायक कमांडेंट श्री जयप्रकाश मौर्य जी परिवार सहित सम्मिलित हुए l इन सभी का स्वागत कुशवाहा मित्र मंडल के संरक्षक श्री जयराम सिंह अध्यक्ष संजय संजय कुमार मौर्य उपाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य कुमार महामंत्री राजेश कुशवाहा, चंदन कुमार मौर्य श्रीमती शकुंतला देवी श्रीमती मनीषा तथा श्रीमती पूजा मौर्य के द्वारा किया गया इस दौरान बताया गया कि समाज के लोगों में आपसी सद्भभाव शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक विकास के मूल उद्देश्य जीवन में कितने आवश्यक अंग है l
इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लिए के लिए खेलकूद, नृत्य, तथा भाषण का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस शुभ अवसर पर कुशवाहा मित्र मंडल द्वारा पत्रिका स्तंभ संस्करण द्वितीय का विमोचन किया गया पत्रिका के संपादक चंदन कुमार मौर्य ने धन्यवाद प्रस्तुत किया l संरक्षक महोदय श्री जयराम सिंह द्वारा बताया गया कि यह संगठन पिछले 57 वर्षों से कार्यरत है इसकी स्थापना 1967 में की गई थी जो आज भी विकास के पद पर अग्रसर है तथा पत्रिका संपादन में संपादक मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी संगठन के पदाधिकारी जैसे राजेश कुशवाहा महामंत्री सुनील कुमार सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक महामंत्री अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्यक्ष अनिल कुमार कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सह कोषाध्यक्ष अशोक कुशवाहा कर्मचारी परिषद सदस्य श्री मनीष कुमार सिंह मीडिया प्रभारी चंदन कुमार मौर्य,संगठन मंत्री रामचंद्र मौर्य और रंशक महतो , आकाश बर्मा , विष्णु कांत कुशवाहा , अनंत कुमार उदय कुमार ,राम सकल महतो ,दिलीप कुमार,धर्मेंद्र वर्मा, चंदन कुशवाहा ,आदि ने सराहनीय योगदान किया तथा आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं भी तथा पत्रिका संपादन के लिए संपादक मंडल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी