इण्डियन डेन्टल एसोसिएषन वाराणसी शाखा का वार्षिक अधिवेषन के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुयी जिसमें वर्ष-2023 में निर्वाचित अध्यक्ष डा0 राधा कटियार ने डा0 मनोज श्रीवास्तव से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया एवं वर्ष 2025-26 के लिए डा0 अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुये व सचिव वर्ष-2024-26 हेतु पुनः डा0 अमर अनुपम चौथी बार सचिव बनाये गये।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण निम्नवत है -
1. अध्यक्ष-डा0 राधा कटियार वर्ष-2024-25
2. अध्यक्ष निर्वाचित डा0 अभिषेक मिश्रा वर्ष-2025-26
3. सचिव डा0 अमर अनुपम
4. उपाध्यक्ष-1-डा0 प्रो0 नीलम मित्तल
5. उपाध्यक्ष-2-डा0 राजीव सिंह
6. संयुक्त सचिव-डा0 प्रषान्त सिंह
7. सहायक सचिव-डा0 जसलोक सिंह
8. कोषाध्यक्ष-डा0 अर्चना सैनी
9. एडिटर-डा0 अर्चना सिंह
10. सी0डी0ई0 कन्वेनर-डा0 स्वेता दूबे
11. सी0डी0एच0 कन्वेनर-डा0 अनिमेष जायसवाल
12. एक्जिक्यूटिव कमेटी मेम्बर 1-डा0 षिव कुमार राय
13. एक्जिक्यूटिव कमेटी मेम्बर 2-डा0 षिषिर मिश्रा
14. एक्जिक्यूटिव कमेटी मेम्बर 3-डा0 संजय सिंह
15. एक्जिक्यूटिव कमेटी मेम्बर 4-डा0रचना सैनी
16. एक्जिक्यूटिव कमेटी मेम्बर 5-डा0 सी0डी0 द्विवेदी
17. स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव 1-डा0 मुरारी प्रसाद शर्मा
18. स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव 2-डा0 मनोज श्रीवास्तव
19. स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव 3-डा0 विकास तिवारी
20. स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव 4- डा0 प्रवीण कुमार 5.रोमेश सोनी
21. ऐडवाइजरी कमेटी मेम्बर-1.डा0 जे0एल0 गर्ग 2. डा0 पूनम निगम 3.डा0 देवेन्द्र चढ्ढा 4. डा0 गौरव गुप्ता 5. डा0 मोनिका सक्सेना 6. डा0 आदित श्रीवास्तव 7. डा0 अमित कुमार सिंह 8. डा0 विजय राय 9. डा0 आदित्य शंकर पाण्डेय 10. डा0 मीना सिंह 11. डा0 रूपाली यादव 12. डा0 षिवेन्द्र मिश्रा 13. डा0 अमित सिंह 14. डा0 हीना मेहरा, 15. डा0 सि़द्धार्थ जायसवाल
इस अवसर पर सचिव डा0 अमर अनुपम ने बताया कि इण्डियन डेन्टल एसोसिएषन एन्टी कैंसर डिटेक्शन कैम्प एवं जागरूकता अभियान एवं तम्बाखू से होने वाले नुकसान और मुख के कैंसर से बचाव के लिये जन-जागरूकता अभियान में और तेजी लायी गयी व इसी क्रम में डा0 अमर अनुपम ने बताया कि इण्डियन डेन्टल एसोसिएषन वाराणसी शाखा के लिय बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारी शाखा से प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित के रूप में डा0 मनोज श्रीवास्तव चुने जा चुके हैं। जिनका कार्यकाल वर्ष 2026-27 का होगा एवं हमारी वाराणसी शाखा के डा0 प्रो0 व पूर्व डीन बी0एच0यू0 डेन्टल फैकल्टी टी0पी0 चतुर्वेदी नोएडा में हुये प्रदेश कान्फ्रेन्स में प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुये। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन निर्वतमान अध्यक्ष डा0 मनोज श्रीवास्तव ने किया एवं कार्यक्रम में आई0डी0ए0 के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद थे।