ठंड ने धीरे-धीरे करके पूरे देश पर अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है दिन के मुकाबले रात में ठंड को पूरी तरह से महसूस किया जा सकता है। ठिठुरन की मार झेल रहे गरीब बेसहारा लाचार लोगो की मांग को देखते हुए काशी के मछोदरी में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी श्री प्रेम स्वरूप दास के सौजन्य से स्वर्गीय मिथलेश जायसवाल के स्मृति मे सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, के नेतृत्व में नीचीबाग स्थित संकट दहन हनुमान जी के मंदिर के पास कंबल का वितरण किया गया।
मुकेश जायसवाल ने आशा व्यक्त किया कि सभी समाजसेवी संस्था हर साल की भांति इस बार भी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। साथ ही साथ संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल द्वारा नगर निगम प्रशासन से मांग किया गया कि वह मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार पड़ने वाले कड़ाके की सर्दी के मौसम को देखते हुए वह जगह-जगह व्यापक स्तर पर रैन बसेरा के साथ अलाव जलाने की व्यवस्था पूर्णतया तैयारी के साथ करने के लिए कटिबद्ध रहे। जिससे गली कूचे सड़क पर रात व्यतीत करने वाले असहाय लोगों को ठंड से राहत मिले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप गुप्त, गणेश सिंह, उमेश जायसवाल, सोहन यादव शामिल थे।