काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आर एल सिंह सभागार में भूगोल विभाग द्वारा 'इंटरनेशनल वर्कशॉप ऑन क्वालिटेटिव डाटा एनालिसिस' नामक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह 7 दिवसीय कार्यशाला 17 से 23 दिसंबर तक चलेगी। इसी कड़ी में आज सर्वप्रथम महामना की बगिया में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यशाला के आयोजन में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार त्रिपाठी, एवं संयोजक डॉक्टर हरप्रीत सिंह व डॉ आदित्य सिंह की प्रमुख भूमिका रही। इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के अलावा विदेश से भी सहभागी सम्मिलित हो रहे हैं। इसमें से अधिकांशत: शोध-छात्र हैं।
जिनका उद्देश्य शोध छात्रों को शोध में गुणात्मक आँकड़ा विश्लेषण के बारे में अवगत कराना है कार्यक्रम में सुझाए गए नई योजना एवं प्रकाशित मुख्य विषयों को लेकर अपनी बातों को रखना आदि है। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर किरण भैरनवार द्वारा अनुमोदन जिसमें मुख्यतः भूगोल में वैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलुओं के बीच की बहस के ऊपर चर्चा और डाटा उत्पन्न करने की प्रक्रिया के ऊपर बात करी जाएगी।
इसके बाद उन्होंने बताया कि इसमें शोध छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वह अपनी खोज को और आगे बढ़ा सके इसके पश्चात हरप्रीत सिंह ने सभी अतिथियों एवं मुख्य वक्ताओं एवं विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।