नगर निगम वाराणसी द्वारा प्लास्टिक एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सभी ठेला पटरी व्यवसाईयों एवं दुकानदारों को नगर निगम के अधिकारियों ने प्लास्टिक के साथ सामान न बेचने की सलाह दी है।कई ठेला पटरी व्यवसाईयों को नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दे कर छोड़ा । दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़े जाने पर चालान और जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।
नगर निगम के अधिकारियों ने गोदौलिया, गिरजाघर और नई सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। कुछ दुकानदारों के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया और चालान की पर्ची भी काटी गई। इस दौरान बासुकीनाथ पाठक सीनियर सुपरवाइजर नगर निगम वाराणसी कामेश्वर सेठ विक्की सुरेंद्र अजमत अली सुनील राय उपस्थित रहे।