उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (नगर क्षेत्र) में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर में जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर 100 बच्चियों का निःशुल्क एच.पी.वी. टीकाकरण कर अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के अंतर्गत आगामी 15 दिवस में जनपद के सभी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष की छात्राओं का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जायेगा।
जिले की 80 हजार बच्चियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसमें 6 माह के अंतराल पर दो बार टीकाकरण किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने "सबल काशी" कार्यक्रम का बटन दबाकर उद्घाटन भी किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सरकार का ध्यान महिलाओं के उत्थान पर है। महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गुजरात सरकार के दौरान इस क्षेत्र में किये गये कार्यों का जिक्र करते हुए जन्मजात विकृति तथा कटे होठों के इलाज हेतु किये गये प्रयासों की बात बताई। उन्होंने कहा की 9 से 14 वर्ष की बच्चियों में किस प्रकार इस अभियान की शुरुआत राजभवन में रहने वाले लोगों के बच्चियों में टीकाकरण कराते हुए इस अभियान की शुरुआत की गयी। उन्होंने कहा कि इस योजना से काशी की 9 से 14 वर्ष की अस्सी हजार बच्चियों को इस टीकाकरण अभियान से लाभ होगा, जिससे हमारी बच्चियां स्वस्थ एवं सशक्त होते हुए समाज को सशक्त करेंगी।
उन्होंने कहा कि 22 वर्ष तक की बच्चियों को भी हम टीकाकरण दे सकते बशर्ते हमें उनके लिये डोज की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने सभी से अपने आस-पास रहने वाली बच्चियों को भी इस टीकाकरण अभियान से जोड़ने को कहा। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बटन दबाकर 'सबल काशी' कार्यक्रम की शुरुआत की तथा 10 बालिकाओं को जिनका टीकाकरण किया गया उनको प्रमाणपत्र दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा राज्यपाल के प्रति वाराणसी को लगातार ध्यान देने के लिए आभार प्रकट किया गया ।