महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने कुलपति द्वारा मांगो को गंभीरता से न लेने के कारण अनिश्चितकालीन विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।छात्रों का कहना है कि विगत कई दिनों से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बात कर रहे हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति हमारी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मेस तक नहीं चलती है जिसके कारण हॉस्टल में रहने वाले छात्र परेशान हैं। छात्रों ने कहा कि संपूर्णानंद हॉस्टल में PAC कंपनी रह रही है। हमारी मांग है कि पीएसी को बाहर किया जाए और रिसर्चर को फुल स्ट्रेंथ में रूम अलॉट कराया जाए। छात्रों ने इसके अलावा हॉस्टल आवंटन को ऑनलाइन करने साथ ही कंडोलेंस होने पर भी लाइब्रेरी खोलने और, समय पर रिजल्ट घोषित करने सहित 11 मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा।