लखनऊ में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बेहोश हो गए। कार्यकर्ताओं के अनेक प्रयास के बाद उन्हें होश में लाया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ विधानसभा पर घेराव करने पर अड़े थे, जबकि पुलिस ने उनको रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर सभी रास्तों में पुलिस ने डबल बैरिकेडिंग कर रखी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग तोड़ने पर पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। कई कार्यकर्ता दीवार कूद गए।कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी की भी इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस महिला नेताओं को खींचकर ले गई और गाड़ी में बैठाया। इसी दौरान पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय प्रदेश कार्यालय पहुंच गए।
Tags
Trending