श्री ऋषि आश्रम सेवा समिति, वाराणसी द्वारा 20 से 27 दिसम्बर उर्मिला उपवन, नुआंव (डाफी) नरायनपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं महालक्ष्मी पूर्णाभिषेक का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूज्य राघव ऋषि अपरान्ह 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का अमृत प्रवाह करेंगे।
कथा से पूर्व शिव मन्दिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी। 20 दिसम्बर को पहले दिन श्रीमद्भागवत माहात्य एवं भीष्मः स्तुति की कथा होगी। कथा विश्राम 27 दिसम्बर को कथा सार एवं विविध प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाएगा जिसके उपरांत प्रसाद वितरण आरंभ होगा पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाकांत सिंह, पार्षद रामसिंह यादव, विभूति नारायण सिंह, शिवानन्द पाठक, प्रभाकर राय, राकेश राय, अरुण रुस्तगी, आशुतोष राय, राकेश राय आदि विशिष्टजन शामिल रहे।