वाराणसी कैंट स्टेशन से राष्ट्रीय तिरंगा सद्भावना यात्रा का हुआ आगाज

वाराणसी कैण्ट स्टेशन पर बनारस में काशी विश्वनाथ धाम से अजमेर शरीफ, ख्वाजा गरीब नवाब के शहर तक राष्ट्रीय तिरंगा सद्‌भावना यात्रा 'शांति यात्रा-2025' का आगाज हुआ।  राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी के बैनरतले तिरंगा यात्रा बनारस से एक तिरंगी चादर-ए-पाक लेकर सांस्कृतिक सौहार्द के साथ शुरू हुई।  यह तिरंगा सद्‌भावना यात्रा नई दिल्ली पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा करेगी ।  

सांसद व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चादर की गुलपोशी कराकर, पुनः तिरंगा सदभावना यात्रा अजमेर शरीफ पहुंचकर सर्वप्रथम पुष्कर स्थित ब्रम्हाजी का मंदिर माल्यार्पण कर संस्था अपने हिन्दू-मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के बुनकर दस्तकार, बुद्धिजिवि पदाधिकारिथी, कार्यकर्ताओं के साथ उर्स-ए-मुबारक पर हिन्द के बादशाह हुजूर गरीब नवाज की मजार-ए-मुबारक पर  चादर-ए-पाक पेश कर राष्ट्र की एकता व अखण्डता विकास और शांति एवं आतंकवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिये सब मिलकर दुआख्यानी व प्रार्थना सभा करेंगे।आज इस राष्ट्रीय तिरंगा सद्‌भावना यात्रा 'शांति यात्रा 2025 का बनारस से शुभारम्भ मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र आयुष मंत्री, जिलाधिकारी एस० राज लिंगम व विशिष्ट अतिथि हिमांशु नागपाल सी०डी० ओ०, अनिरबन दत्ता ब्रिगेडियर 39 जी०टी०सी० व मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वनाथ मंदिर विश्वभूषण मिश्रा इत्यादि विशिष्ट जनों की ओर से किया गया।  यात्रा का नेतृत्य सरफराज सुमय राजीव द्वारा किया गया।










Post a Comment

Previous Post Next Post