सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के गाँधी सभागार में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| समारोह का उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर और आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गय।मोहित अग्रवाल और मंचासीन अतिथियों द्वारा सेन्ट्रल बार द्वारा प्रकाशित डाक्यूमेंट्री का विमोचन किया गया|इस अवसर पर मोहित अग्रवाल ने सेन्ट्रल बार के गाँधी सभागार के वातानुकूलित कक्ष का रिमोट कंट्रोल से लोकार्पण भी किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा की वर्ष पर्यन्त बार द्वारा हड़ताल न करना सबसे बड़ी उपलब्धि है| सेन्ट्रल बार और बनारस बार ने न्यायहीत में सराहनीय कार्य किया है| इसके लिए दोनों बार के पदाधिकारी साधुवाद के पात्र है।

सम्मान समारोह में सेन्ट्रल बार के प्रबन्ध समिति सहित वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान माला, शाल और मोमेंट देकर मुख्य अतिथि मोहित अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह का संचालन सेन्ट्रल बार के महामंत्री सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय ने किया तथा अध्यक्षता अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने किया| इस अवसर पर बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह,महामंत्री कमलेश सिंह यादव सहित नवनिर्वाचित अध्यक्ष सेन्ट्रल बार मंगलेश दूबे,महामंत्री राजेश गुप्ता,बनारस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश तिवारी,महामंत्री शशांक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।









Post a Comment

Previous Post Next Post