नव वर्ष के अवसर पर वाराणसी में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन 29 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को जाम से राहत दिलाते हुए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।डायवर्जन प्लान के तहत किसी भी प्रकार के वाहनों को घाटों की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर क्षेत्र और घाटों की तरफ बढ़ती भीड़ के कारण लगातार जाम की स्थिति बन रही थी, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इसके अलावा पड़ाव–सूजाबाद चौकी से किसी भी प्रकार के चार पहिया और तीन पहिया वाहनों को राजघाट पुल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यह डायवर्जन आवश्यकता के अनुसार लागू किया जाएगा। यदि किसी दिन भीड़ का दबाव कम रहा तो पूर्व की भांति राजघाट पुल पर वाहनों का संचालन जारी रह सकता है।एडीसीपी ने यह भी बताया कि इस अवधि में राजघाट पुल के पास स्थित नमो घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में यदि स्थिति अत्यधिक दबाव वाली हुई तो अंतिम विकल्प के रूप में पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल पर चार पहिया, तीन पहिया और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। ऐसे सभी वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बाहर से वाराणसी आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या, मार्ग या पार्किंग की जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 7839856994 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर संपर्क कर सकते हैं।ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि डायवर्जन नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि सभी को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।

.jpeg)
