पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत देश में एक करोड़ सोलर रूफटॉप लगाने के लक्ष्य को लेकर गुजरात से आए सोलर उद्यमी निशांत पटेल ने वाराणसी में प्रेस वार्ता कर सोलर ऊर्जा के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी पर्ल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सोलर क्षेत्र में वर्षों से कार्यरत है और अब वाराणसी में भी विस्तार की योजना है।
उन्होंने उपभोक्ताओं को सोलर पैनल की सही तकनीक, संरचना और नई टेक्नोलॉजी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति किलोवाट 6–7 यूनिट तक बिजली उत्पादन संभव है। केंद्र सरकार द्वारा 3 किलोवाट सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से जागरूक होकर सही सोलर सिस्टम चुनने की अपील की।
![]() |
Tags
Trending

.jpeg)
