पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा पराड़कर स्मृति भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जागो ग्राहक जागो व आम उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन में महंगाई भ्रष्टाचार मिलावट घट तोली जीएसटी स्वच्छता मिशन जल संरक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि स्वयंसेवी संगठन इत्यादि लोग़ शामिल हुए।
राष्ट्रीय सेमिनार में समिति की शोभा रानी ने आए हुए मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथि गण को माला पहनकर व शाल ओढ़कर स्वागत किया कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से वीडीए सदस्य अम्बरीष सिंह भोला कृष्ण बल्लभ सिंह तिलक राज कपूर राष्ट्रपति पदक प्राप्त इत्यादि लोग शामिल रहे।
अंत में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट जनों का सम्मान हुआ जिसके अंतर्गत केटीवी के संवाददाता अन्नू श्रीवास्तव को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक उदय कुमार श्रीवास्तव सुनील राय विकास श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव रतन चंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।