श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति सारडा समाज सेवा फाउंडेशन के माध्यम से प्रवासिय पंछीयो का भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेकों भक्ति गीतों सहित नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया जिससे पूरा घाट गुंजमांन रहा।
डमरू दल के अध्यक्ष मोनू बाबा , कमलेश, रवि यादव, विकास, सचिन, बद्री गुप्ता, अमित पांडेय, उदय शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुनीत जेटली ने किया।