काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के अन्नकूट श्रृंगार का आयोजन किया गया। भोर में गंगा स्नान कराने के बाद नूतन वस्त्र और रजत मुखौटा धारण कराया गया। सविधि पूजन-अर्चन के बाद बाबा का कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने काल भैरव का दर्शन पूजन किया। वहीं, अन्नकूट श्रृंगार पर 56 प्रकार के पकवान और मिष्ठान का भोग चढ़ाया गया।
इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण की अनेकों माला फूल विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई। भारी संख्या में दूर-दूर से पहुंचे भक्तों ने जय जयकार के बीच बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई सुख समृद्धि की कामना की मंदिर के महंत द्वारा आए हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया गया वही मंदिर के महंत ने बताया कि आज का बड़ा ही अलौकिक क्षण होता है आज का पूजन अर्चन करने से सभी प्रकार की बीमारियां ऊपरी बाधा सहित अन्य जो भी कष्ट है सब दूर होते हैं परिवार में सुख समृद्धि की खुशहाली आती है भोर से ही मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्तों का ताता लगा रहा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई भारी भीड़ को देखते हुए लोगों को क्रम से दर्शन कराया गया।