कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्या भास्कर एकादशी की टीम ने फाइनल में किया प्रवेश

विद्या भास्कर एकादश ने मंगलवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गत विजेता पराड़कर एकादश को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। 

राजेन्द्र यादव ने 24, प्रशांत मोहन ने 40 रन बनाए।  शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाये। विद्या भास्कर एकादश की तरफ से आशुतोष राय ने दो तथा अभिषेक सिंह, ओपी सिंह व अभिषेक कुमार ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ओपी सिंह ने 10, मैन आफ द मैच विनय सिंह ने 47 गेंद पर 3 चौके की मदद से 38 व आशुतोष राय ने नाबाद 13 रन बनाए। पराड़कर एकादश की तरफ से दीनबंधु राय व अनिल कुशवाहा ने दो-दो व प्रशांत मोहन व सागर यादव ने एक-एक विकेट लिया। 

Advertisement

सत्यम मौर्या व विपिन सर्राफ अम्पायर व एन के यादव स्कोरर रहे। इसके पूर्व मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं सामयिक बिल्ट्स के प्रधान सम्पादक डॉ. अरविन्द सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post