काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह का पुतला दहन किया गया। विवेक सिंह अभिषेक के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्य किया गया। भाजपा युवा मोर्चा वाराणसी के महानगर अध्यक्ष रजत जयसवाल सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय के छात्र वहां मौजूद रहे।
विवेक सिंह अभिषेक ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में जिस प्रकार से संजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जी का अपमान किया गया इसका कड़े स्तर पर विरोध करते हैं एवं उनसे माफी मांगने की मांग करते हैं। इस प्रकार का व्यवहार बिल्कुल भी सहन करने योग्य नहीं है। मौके पर सुयस जायसवाल,वैभव सिंह,धीरज कुमार, मोहित गुप्ता,तेजनरायण प्रताप,कौशल किशोर आदि लोग मौजूद रहे।