भेलूपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोजवा बाजार के अज्ञवान वीर नवयुवक व्यायामशाला के उपप्रयोजक बच्चा तिवारी के नेतृत्व में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन का आयोजन शंकर नेत्रालय द्वारा कराया गया। बच्चा तिवारी ने बताया कि यह आंख से संबंधित गंभीर बीमारी मोतियाबिंद व ग्लूकोमा के लिए यह कैंप लगाया गया है।
निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था , ऑपरेशन संबंधित दवा, चश्मा और आने जाने का खर्चा सब निशुल्क है। यह कैंप खोजवा बाजार में व्यायाम शाला में लगा हुआ है। लगभग 15-20% मरीजों का चयन हो चुका है। शंकर नेत्रालय द्वारा यह कैंप पहली बार यहां आयोजित किया गया है। शंकर नेत्रालय द्वारा बस आएगी और सभी चयनित मरीजों के ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा।