फर्जी ट्राई अधिकारी/सी.बी.आई. अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर साइबर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय गैंग का सरगना अपने अन्य 08 साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ । उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, लेपटाप, टैबलेट व 7,51,860/- रुपया बरामद किया गया।
नेवी से रिटायर सब लेफ्टिनेंट को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शुक्रवार अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्राई का अधिकारी बनकर आरोपियों ने रिटायर्ड सैन्यकर्मी को फंसाए रखा। नतीजा रहा कि वह एफडी तोड़वाकर और लोन लेकर पैसे भेजते रहे। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन ने बीबीए, बीकॉम और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और सीतापुर के शामिल हैं। एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव और एसीपी गौरव कुमार ने शुक्रवार को घटना का खुलासा किया। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड सीतापुर के रामकोटी गौशालापुरवा निवासी संदीप कुमार भी शामिल है।