नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को चौक प्रखंड के स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक उन्मूलन के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली और लोगों को प्रेरित किया गया की प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।
नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन केशव जालान, चौक प्रखंड के डिवीजनल वार्डन निधि देव अग्रवाल, विमल कुमार त्रिपाठी पोस्ट वार्डन के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गयाl स्वयंसेवकों ने पोस्टर के माध्यम से जागरूकता का संदेश दियाl प्लास्टिक प्रयोग करने वालों को कपड़े के झोले बाटे गए। इसका आयोजन डिप्टी कंट्रोलर नीरज मिश्रा, एडीसी विवेक राय, इरफान उल हुदा, अमूल श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में पवन कुमार पांडे, भुवन नारायण सिंह, रंजन चटर्जी, मृत्युंजय चक्रवर्ती, अजीम, रघु देव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। यह रैली बांस फाटक से निकलकर चौक तक गई l इस अवसर पर विमल कुमार त्रिपाठी पोस्टवार्डन ने बताया कि महाकुम्भ को देखते हुए इस रैली का आयोजन किया गया है कि लोग प्लास्टिक से दूर रहें माँ गंगा व शहर को गंदा ना करें।