शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ट्रस्ट की ओर से शहीद उद्यम सिंह को उनके 125 वीं जयंती के अवसर पर गिरजाघर पंचमुहानी पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के जवानों ने 32 फायर की सशस्त्र सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने जहां बिगुल बजाकर शहीद को नमन किया वहीं 36 वीं पीएससी वाहिनी के जवानों ने बैण्ड पर राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीदों को याद किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डा कर्मरराज सिंह, ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह, महासचिव विजय नारायण सिंह ने शहीद उधम सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं आरती कर उन्हें याद किया।
वहीं शहीद उद्यम सिंह की जयंती सगलेह में चारों धर्मों के अनुयायियों ने वेद-पाठ, कुरान की आयतें, बाईबिल पाठ के साथ ही गुरुबाग व नीचीबाग से आये "रागी जत्था" ने गुरु ग्रन्थ साहब जी की वाणी का पाठ किया।समारोह का संचालन आयोजक उदय नारायण सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विजय नारायण सिंह ने दिया।