पड़ाव सुजाबाद में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी की पूर्व मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश महिला सभा की अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव और प्रधान वीरेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस मुलाकात में समाजवादी नेताओं ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासन-प्रशासन से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान करने की अपील की।
ज्ञात हो कि मृतक बच्ची के पिता दिव्यांग हैं और इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार पर गहरा संकट छा गया है। समाजवादी पार्टी ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए पार्टी हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।