सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सदस्य कमिश्नर कार्यालय पहुंचे जहां एसीपी को ज्ञापन दिया गया। सदस्यों ने बताया कि थाना मिर्जामुराद डिहवा निवासी रंजीत राजभर के साथ विगत 6 दिसंबर को गोलू सिंह दिलीप मिश्रा रतन कोबरा धीरज सिंह द्वारा बुरी तरीके से मारपीट की गई। आरोप रहा की रंजीत राजभर को जान से मारने का प्रयास किया गया। 21 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और हमलावर के ऊपर कोई कार्रवाई न होने और वो खुला घूम रहा है और जिस व्यक्ति के साथ मार पीट की गई वो डरा सहमा है।
आरोप ये भी रहा कि जब कल आरोपी के विषय में दारोगा को बताया गया कि वो मार्केट में मौजूद है तो ये बात आरोपी को भी पता चल गई और वो भाग निकला। ऐसे में पुलिस के आरोपी संग मिलीभगत की भी लोगो ने आशंका जताई। उन्होंने बताया की यह लोग अपराधी है जिनके खिलाफ गैंगस्टर व लंबा आपराधिक इतिहास है इन लोगों में धीरज सिंह अभी हाल ही में हत्या के मुकदमे से जमानत पर रिहा हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।