महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती के अवसर पर विधि संकाय, बीएचयू के महामना सभागार में छात्र समागम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लगभग 250 छात्रों को जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के अध्यापकगण, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, विभिन्न जिला न्यायालयों के न्यायाधीश और देशभर के विभिन्न अदालतों में कार्यरत अधिवक्ता सम्मिलित हुए।
जिसमें मुख्यरूप रूप से कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जस्टिस पी. के. भट्ट, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के पूर्व कुलपति और विधि संकाय बीएचयू के पूर्व संकाय प्रमुख प्रो. वी. सी. निर्मल, दक्षिण बिहार विश्विद्यालय के संकाय प्रमुख प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव, विधि संकाय बीएचयू के प्रो. ए. के. पाण्डेय, वाराणसी जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं 1976 बैच के पूर्व छात्र सुनील त्रिपाठी, पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल चंद्रा एवं बनारस कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय वाही उपस्थित रहे। पुरातन छात्रों ने "भारत में विधिक शिक्षा और नई शिक्षा नीति" विषय पर परिचर्चा में भाग लिया। अतिथियों का स्वागत प्रो. सी. पी. उपाध्याय, संकाय प्रमुख (विधि संकाय,बीएचयू) ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. क्षेमेन्द्र त्रिपाठी ने किया।