वाराणसी में 8 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हुई हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। रात करीब 2 बजे पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई पर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसके पैर में गोली मार दी।DCP गौरव बंसवाल ने बताया- बुधवार सुबह 8 साल की बच्ची की बोरी में लाश मिली थी। CCTV और सर्विलांस से आरोपी मोहम्मद इरशाद की पहचान हुई। लाश मिलने के 16 घंटे बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उससे अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। आज कड़ी सुरक्षा के बीच बच्ची का शव दफनाया जाएगा।
DCP काशी जोन गौरव बंसवाल के मुताबिक, आरोपी इरशाद ने पूछताछ में बताया कि उसने मासूम बच्ची को दुकान पर जाता देख उसकी रेकी की। फिर लौटते समय बहाने से अपने घर के बाहर रोक लिया।आसपास किसी को नहीं देखकर उसने बच्ची को घर में खींच लिया। नशे की हालत में 5-7 मिनट तक घर में ही अंदर रेप की कोशिश करता रहा। असफल होने पर बच्ची का सिर पत्थर से कूंच दिया।रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बच्ची को मरोड़कर बोरी में भर दिया। आधी रात में जब सन्नाटा हुआ तो आरोपी शव को लेकर प्राइमरी स्कूल पहुंचा। बाहर से ही लाश स्कूल के अंदर फेंककर भाग गया।पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो CCTV में सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी आरोपी मोहम्मद जाता दिखा। आरोपी यूपी छोड़ने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ा गया।DCP काशी जोन गौरव बंसवाल ने केस में लापरवाही बरतने पर सूजाबाद चौकी इंचार्ज उमेश राय को सस्पेंड कर दिया। विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद भी एक्शन नहीं लिया। न ही अफसरों को सूचना दी।