स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य की हुई प्रस्तुति

बनपुरवां रमना वाराणसी स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में आज नृत्य की प्रस्तुति बड़ी ही आकर्षक और मनोहारी रही। गायन, वाद, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के गाँव एवं शहरी सीमा के समस्त विद्यालयों से आये प्रतिभागियों के लिए खुली प्रतियोगिता माननीय सांसद और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के पहल से विगत सालों से चल रही है। जिसमें काशी के विद्यालयों के बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उसी क्रम में न्याय पंचायत टिकरी, काशी विद्यापीठ संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज नृत्य और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई। 



सर्वप्रथम माता सरस्वतीजी के चित्र पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन से मुख्य अतिथि डॉ० ए० के० चौबे ने कार्यक्रम प्रारम्भ किया। तत्पश्चात् सरस्वती विद्यालय रमना के बच्चों ने सरस्वती वन्दना व शिक्षिका रूचि राय के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद प्राईमरी स्कूल मलहिया, टिकरी, नरोत्तमपुर, बनपुरवा के बच्चों ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत किया। प्राईमरी स्कूल मलहिया द्वारा मराठी समूह नृत्य तथा स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल द्वारा शास्त्रीय नृत्य ने समा बाँध दिया।बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० ए० के० चौबे ने कहा कि काशी की सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण की दिशा में यह कार्यक्रम सराहनीय पहल है। गायन, वादन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक चारों विधाओं में समस्त काशीवासियों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश में 16 से 60 वर्ष तक की आयु तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में मंजूलता शर्मा, निहारिका, माधवी श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, प्याली मुखर्जी, आभा पाल, राहुलदेव पंकज, प्रतिभा किरन, शशिप्रभा पाण्डेय एवं सोनी सोनकर रहीं।कार्यक्रम में हेमा चौबे, संजय सोनी, अनिल कुमार सिंह, रूचि राय, सीमा यादव, रिचा चित्रांशी, राकेश सिंह की भूमिका सराहनीय रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०) तथा कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह ने किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post