मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ के धाम में लगाई हाजरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वाया सड़क सर्किट हाउस पहुंचे। अफसरों, जनप्रतिनिधियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था पर बैठक की। यहां से वह बाबा काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे और फिर बाबा काशी विश्वनाथ पहुंचकर पूजन किया।

बाबा विश्वनाथ धाम में लगवाई गईं 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया। अब भक्त लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर मुख्य गेट के बाहर भी बाबा के पूजन और दर्शन कर सकेंगे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का काफिला बाबा श्री काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचा जहां पर उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post