अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घर तीन बच्चे होने जरूरी हो गए हैं। बांग्लादेश के मुद्दे पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अब बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसके लिए पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जो महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, उसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी संयुक्त रूप से पूरी दुनिया से आने वाले एक करोड़ हिंदुओं की मदद करने के लिए तैयार हैं, जिसमें हम लाखों लोगों को चाय वितरित करेंगे। उसके अलावा संस्था की ओर से कंबल वितरण भी किया जाएगा। यही नहीं रोजाना आठ से 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से महाकुंभ में शामिल होने के लिए जिसे अपना पंजीकरण करना है, वह हिंदू हेल्पलाइन डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।