भीखारीपुर स्थित, आर एस मेमोरियल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर अकबाल नारायण सिंह, विद्यालय के चेयरमैन वी पी राय विद्यालय की निदेशिका किरण राय, उपनिदेशक गौरव राय, प्रधानाचार्या कांति तिवारी, सहायक निर्देशिका अर्चना सिंह एवं विद्यालय प्रभारी सीमा सिंह तथा सभी शिक्षक गण मौजूद रहे, जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर अकबाल नारायण सिंह, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। हमें उम्मीद है कि यह खेल दिवस हमारे छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।"
विद्यालय की प्रधानाचार्या कांति तिवारी ने कहा, "हमारे छात्रों ने आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र खेल के मैदान में उतने ही अच्छे हैं जितने कि अकादमिक क्षेत्र में।"इस वर्ष के खेल दिवस में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें, कबड्डी, खो-खो, रस्सा कसी, टॉफी रेस, फ्रॉग रेस और अन्य खेल शामिल थे।सभी विजेताओं को विद्यालय के वार्षिक दिवस पर मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव, विधायक, कैंट विधान सभा क्षेत्र द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।