मैदागिन स्थित गोलघर, पराडकर भवन गर्दै सभागार में केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं व उससे सम्बन्धित ऐप की जानकारी हेतु आम जनमानस के बीच राष्ट्रीय सेमिनार में प्रमुख रुप से परिचर्चा की जायेगी जिससे कि आम जनमानस योजनों की जानकारी प्राप्त कर उससे पूर्णरुप से लाभान्वित हो सके।
इस संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक उदय कुमार श्रीवास्तव ने इस सेमिनार की चर्चा में बताया कि वीरेन्द्र सिंह, सांसद चन्दौली, आर०के० चौधरी, प्रमुख उद्योगपति, उपाध्यक्ष, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। सेमिनार की अध्यक्षता तिलक राजकपूर, राष्ट्रपति पदक प्राप्त, संरक्षक काशी व्यापार मण्डल व पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा।