दो बच्चियों को पिता और भाई द्वारा मारे पीटे जाने के मामले में न्याय की हुई मांग

वाराणसी में रहने वाली एक महिला ने अपनी दो बेटियों की सुरक्षा की मांग की है मामला घरेलू हिंसा का है जिसमें आरोप है कि पिता और भाई ने चप्पलों और बेल्ट से दो बेटियों को मारा पीटा है । बरेका परिसर में रहने वाली सोनम सिंह ने बताया कि उनके पति बरेका में वेल्डर पद पर कार्यरत है 2009 में उनकी शादी हुई 2010 में पहली पुत्री और 2011 में दूसरी पुत्री का जन्म हुआ जिसके बाद सास द्वारा उनको प्रताड़ित किया जाने लगा उन्होंने क्वार्टर को सरेंडर करने का एप्लीकेशन डलवाया जब क्वार्टर सरेंडर नहीं हुआ तो उन्होंने कोर्ट में मामला दाखिल कर दिया कि मेरी बहू सब सामान लेकर मायके चली गई है । इसके बाद मेरी तरफ से भी मामला दर्ज कराया गया और घरेलू हिंसा और भरण पोषण को लेकर के मांग हुई और जिसमें प्रतिमाह ₹5000 बच्चों की परवरिश के लिए दिया जा रहा है 10 साल से मुकदमा चल रहा है । 

उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर की उनकी डेट थी जिस पर वह नहीं जा पाई 14 दिसंबर को बच्चों ने स्कूल की फीस मांगी पैसे ना होने के कारण उन्होंने बच्चियों को पिता के घर भेजा जहां पर बच्चियों की दादी बड़ी मम्मी बड़े पापा और उनका बेटा रहते हैं। बच्चियों जब वहां पहुंची तो उनके पिता नहीं थे उन्होंने पैसे की मांग की जिस पर उनकी दादी ने कहा कि पैसा नहीं दिया जाएगा और कोर्ट में ही इस पर बात होगी इस बीच बच्चियों ने भी जवाब दिया और इसके बाद सभी परिवार के लोग मिलकर बच्चियों को मारने लगे जब उनके पिता वहां पहुंचे और उन्होंने पूछा कि क्यों मारा जा रहा है तो बताया गया की बच्चियों ने उनसे जबान लड़ाई। बच्चियों का आरोप रहा की जब पिता वहां पहुंचे तो दादी ने पिता और भाई के हाथ में बेल्ट दिया जिसके बाद उनकी बेल्ट से पिटाई की गई सड़क पर भी उनका पिता गया ताकि दोबारा वहां जाने की बच्चों की हिम्मत ना हो। इस घटना के बाद सोनम सिंह ने चाइल्ड लाइन में शिकायत की 112 नंबर द्वारा उनसे संपर्क किया गया लेकिन चौकी पर संतोष जनक कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद वह मंडुआडीह थाना पहुंची जहां पर एनसीआर हुआ और मेडिकल कराया गया। सोनम ने बताया कि बच्चियों बेहद ही डरी सहमी हुई है। और स्कूल जाने में भी वह डर रही है उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है वही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बेटियां अपने पिता और भाई से ही सुरक्षित नहीं है जिस तरीके से उनको मारा पीटा गया है वह बेहद गलत है और ऐसा करने वालों को इसकी सजा जरुर मिलनी चाहिए मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करती हूं।








Post a Comment

Previous Post Next Post