लुटेरी दुल्हन व उसके कथित रिश्तेदार थाना लंका पुलिस द्वारा हुए गिरफ्तार

थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा सामने घाट मैदान से 06 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वादी घनश्याम पुत्र मिश्रीलाल निवासी पर्वबतसर वार्ड नं0-02 हरसोर रोड, डेला की ढाणी थाना परबतसर नागौर राजस्थान ने सूचना दिया कि मेरे दोस्त सुमेर सिंह जो मेरे यहाँ का ही रहने वाला है मुझसे शादी के लिए लडकी के बारे में बताया यह भी बताया कि लडकी मेरी साली है। जिसका नाम संगीता है यदि तुम्हे पसन्द होगी तो शादी करा दूंगा। उसकी बात पर विश्वास कर मै अपने छोटे भाई महाबीर राम के साथ वाराणसी आया । मुझे सुमेर ने काशी विश्वनाथ ले जाकर दुल्हन संगीता से मिलवाया।

मौके पर लडकी के फुफा अनिल, जीजा प्रसन कुमार, माँ शोभा देवी, बुआ गुडिया मौजूद थे। दुल्हन पसन्द हो जाने के बाद इन लोगों द्वारा मुझे नगवा में एक घर में ले जाकर शादी करवाया गया। शादी की रस्म पूरी होने के बाद इन लोगों द्वारा विदायी करायी गयी। जब लडकी स्टेशन मडुवाडीह पहुंची तो लडकी बहाना बनाकर अपने कथित भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गयी और धीरे-धीरे सब लोग वहाँ से हट गये फिर मै वापस आया और इन लोगों के बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ कि मेरे साथ इन लोगों ने फर्जीवाडा कर रूपया एक लाख सत्रह हजार ले लिया गया। ये लोग लडकी के रिश्तेदार नहीं थे बल्कि गैंग के सदस्य थे। वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

दौराने विवेचना काफी प्रयास कर वादी द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर जानकारी किया गया तथा जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सुमेर सिंह जो राजस्थान का रहने वाला है। अविवाहित लोगों को फसाकर रूपया लेकर शादी कराने हेतु वाराणसी लाता है जहां उसके गोल के सदस्य पूरी तैयारी रखते है। लडकी दिखाने से लेकर शादी कराने तक का कार्यक्रम इन लोगों द्वारा किया जाता है। लडकी के जो भी परिजन सब काल्पनिक होते हैं। ये लोग लडके के तरफ से प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लेते है तथा स्टेशन पर लडकी को छोडने जाते है तथा ट्रेन आने के पूर्व ही लडकी द्वारा कोई-न-कोई बहाना बनाकर लडकी को वहां से भगा देते है तथा स्वयं गायब हो जाते है। इस प्रकार इन लोगों का एक संगठीत गिरोह जो पैसे के लिए धोखाधडी व कूट रचना कर आपराधिक कृत्य करता है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 4900 रूपया नगद समस्त अभियुक्तगण के चिटबंदी में व 06 अदद मोबाइल फोन व एक अदद आधार कार्ड बरामद हुआ है।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post