काशी हिंदू विश्वविद्यालय के, के एन उडप्पा सभागार में गवर्मेंट अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बेगूसराय बिहार वाराणसी चैप्टर द्वारा अल्युमनी मीट प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत IMS बीएचयू के डायरेक्टर द्वारा दीप प्रज्वलन और मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुल गीत का गायन हुआ। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था वाराणसी द्वारा ध्यान का सत्र शुरू हुआ।
जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों ने प्रतिभाग किया, प्रतिभागी देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटर पेशेंट केयर थ्रू आयुर्वेद है। इसी सत्र के साथ यह कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर को सायंकालीन वेला में समाप्त होगा। संस्था के द्वारा बुक स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें सिस्टर माया सिंह, सिस्टर रैंसी, भाई डॉक्टर आर पी सिंह, भाई संतोष पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।