काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए दालमंडी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीमों ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान दालमंडी सड़क पर हुए अतिक्रमण के चलते बाबा के भक्तों को होने वाले परेशानी की बात उठाई गई थी। इसके बाद नगर निगम के अभिलेखो में दर्ज रास्ते के मार्ग और अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध निर्माणों को चिन्हित किये जाने का काम शुरू कर दिया गया।
मौजूदा समय काशी विश्वनाथ धाम जाने के लिए दो प्रमुख मार्ग है एक रास्ता मैदागिन से होकर विश्वनाथ धाम को जाता है तो दूसरा बेनियाबाग से विश्वनाथ धाम की ओर से दालमंडी है जो इतनी सकरी है कि दो बाइक एक साथ क्रॉस नही कर सकती है। दालमंडी की सड़क व्यापारियों की ओर से अतिक्रमण किया गया है। जिसके चलते बाबा के भक्तों को 3 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है। अतिक्रमण हटाये जाने के बाद इसके जद में हजारों दुकानदारों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ने वाला है। यह बताते चले कि दालमंडी पूरे पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक इलेक्ट्रॉनिक,मोबाईल,कपड़ा,पतंग,पटाखे की सप्लाई यही से होती है।