प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर नवापुरा में 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाली श्री राम कथा का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हुआ। बाजे गाजे के साथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकालकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। जहां कथा वाचक प्रवक्ता नितिन शुक्ला जी महाराज का विधिवत पूजन दर्शन कर आरती उतारी गई।कथा वाचक नितिन शुक्ला ने बताया कि आज पूरा देश परेशानी से जूझ रहा है इसमें भगवान को याद करने की आवश्यकता है।
इसी सब को देखते हुए आयोजक लक्ष्मी माता सेवा समिति द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है। जिससे देश-प्रदेश व काशी वासियों को इस कथा से राहत मिलेगी। बड़ी संख्या में लोग कथा में उपस्थित रहे।आरती के बाद लोगों में प्रसाद वितरण हुआ।इस दौरान प्रमुख रूप से रामकुमार यादव, कल्लू यादव दुलारे सेठ ,टिंकू अरोड़ा, शीतल सेठ सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि इस कथा के समापन के बाद 12 दिसंबर को इसकी पूर्णाहुति होगी। जिसमें भव्य भंडारे के साथ इसका समापन किया जाएगा।