वाराणसी में ठंड के दिनों में गंगा घाटों पर विदेशी साइबेरियन पक्षी के आने का क्रम जोर-शोर से शुरू हो गया है, जो पूरे घाट के आकर्षण का केंद्र बना है, इस पार से उसे पार तक पर्यटकों के लिए बेहद खुशी का माहौल बना देने वाले यह पक्षी नाव के आसपास अटखेलिया करते हैं। जिससे आने वाले पर्यटक उन्हें सेव का चारा देकर खूब मस्ती करते हैं ।
घाट के पुरोहित राजकुमार ने बताया की काशी नगरी में प्रतिवर्ष यह पक्षी आते हैं और लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। जिससे आने वाले पर्यटक भी खूब आनंद लेते हैं। यह पक्षी ठंड में ही दिखाई देते हैं गर्मी आते-आते अपने रास्ते होते हुए हजारों किलोमीटर दूर चले जाते हैं ।जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे यह पक्षी और भारी तादाद में घाटों पर नजर आयेंगे। यह पक्षी नाव के आसपास भारी से भारी झुंड बनाकर लोगों को चारा खाकर आनंदित करते हैं।