थाना सिंधोरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त अमित राजभर को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में 18.12.2024 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गड़खड़ा के पास से पीड़िता को झाँसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने तथा वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसा मागने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 190/2024 धारा 64(1) 351(2), 308(1) वी.एन.एस से सम्बन्धित अभियुक्त अमित राजभर पुत्र कमला राजभर, नि0 ग्राम चारों, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अमित राजभर पुत्र कमला राजभर, नि0 ग्राम चारों, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 190/2024 धारा 64(1) 351(2), 308(1) बीएनएस थाना सिंधोरा, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 निकिता सिंह, थानाध्यक्ष थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।
2. उ0नि0 मिथिलेश प्रजापति, थाना सिंधोरा, कमि0 वाराणसी ।
3. हे0क0 सुनील कुमार, थाना सिंधोरा, कमि0 वाराणसी ।
4. का0 शिवशंकर सिंह चौहान, थाना सिंधोरा, कमि0 वाराणसी ।
5. का0 संतोष कुमार, थाना सिंधोरा, कमि0 वाराणसी ।