कबीर रोड व्यापार मण्डल वाराणसी के द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन वाराणसी के विरिष्ठ व्यापारी नेताओं के द्वारा कबीर रोड व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित स्मारिका विमोचन व वितरण कार्यक्रम में किया गया। वाराणसी के प्रमुख व्यापारी नेता मोहनलाल सरावगी, राकेश जैन, अजित सिंह बग्गा, प्रेम मिश्रा, राज कुमार शर्मा, प्रमोद अग्रहरी, सनी जौहर, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया गया।
स्मारिका विमोचन के अवसर पर कबीर कीर्ति मदिर के महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि पत्रिका का प्रकाशन सराहनीय कार्य है। कबीर रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सनी जौहर ने सभी व्यापारियों का स्वागत करते हुए कहा कि कबीर रोड व्यापार मंडल पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी से व्यापारी हित, सामाजिक हित और व्यापार मण्डल की मजबूती तथा स्थायित्व के लिये बिना किसी दबाव के कार्य करता है तथा प्रथम बार स्मारिका का प्रकाशन कर रहा है। कार्यक्रम का सुभारम्भ गणेश वंदना तथा दीप प्रज्जवलन से किया गया। इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल, विजय प्रकाश सिंह अनुभव कुमार जायसवाल, शरद श्रीवास्तव, सोहनलाल चौरसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।