वाराणसी में चौखंडी वीर बाबा मंदिर स्थित काल भैरव मंदिर में शुक्रवार को रात्रि में काल भैरव जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया उसके बाद नूतन वस्त्र आभूषण धारण करते हुए पूजन पाठ कर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया और वार्षिक अन्नकूट श्रृंगार की झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर बाबा की दिव्य आरती की गई। पूरा परिक्षेत्र बाबा के गगन भेदी जयकारो और डमरू की धुन से गूंज उठा। बाबा की आरती राजेश्वरानंद सरस्वती ने की और कहा की भारत में सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजन पाठ किया गया उसके उपरांत भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।