पूर्वांचल दौरे पर निकले प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनुप शुक्ला के काशी पहुंचने पर पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. अनूप शुक्ला ने जानकारी दी कि गाजीपुर में 22 दिसंबर को प्रादेशिक व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के व्यापारी नेता बड़ी तादात में शामिल होंगे। इस महाकुंभ का उद्देश्य व्यापारियों के अधिकारों और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है।
डॉ. अनूप शुक्ला ने कहा कि यह महाकुंभ व्यापारियों की आवाज को मजबूती देने और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि व्यापारियों को सुरक्षा और उनके अधिकार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जिससे व्यापारियों को राहत मिले। इस अवसर पर सुनील शुक्ला, आनन्द पाण्डेय, राजेश केशरी, किशन जायसवाल, मनीषा जैन, शहनवाज अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।