लोकोत्तर महापुरुष कृपा पुरुषोत्तम करुणा स्वामी राम मंगल दास महाराज गोकुल भवन अयोध्या धाम एवं परम वितरागी संत करुणा पुरुषोत्तम भगवान राम सेवक दास महाराज निवर्तमान पीठाधीश्वर एवं महंत गोकुल भवन अयोध्या की पावन स्मृति में 31वां वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष में चौकाघाट स्थित एक लॉन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें भजन कीर्तन के साथ महिलाएं और पुरुष जय जय के बीच चलते रहें विभिन्न मार्गो से होते हुए यह शोभा यात्रा आयोजन स्थल तक जाकर संपन्न हुई ।आयोजकों ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 22 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्त कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। इस अवसर पर महेश कुमार श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,सहित काशी भक्त मंडल के लोग उपस्थित थे।