कडली कैटरपिलर स्कूल का पंद्रहवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे कडली कैटरपिलर स्कूल का पंद्रहवां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधान से शुभम लॉन, महमूरगंज में मनाया गया। हमारे चेयरमैन श्री संदीप किशोर चौरसिया जी ने मुख्य अतिथि डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी (ACP सारनाथ) को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


इस वर्ष हमारे वि‌द्यालय ने चौदह वर्ष पूरे किये हैं। हमारे कार्यक्रम का विषय है KADAM - The first step "। इन चौदह वर्षों में विद्यालय ने वाराणसी में अपना एक अहम् मुकाम हासिल किया है। हमारे विद्यालय ने बच्चों के पहले कदम को निरंतर अग्रसर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम आगे भी प्रयासरत रहेगें।




बच्चों ने अपने रंगारंग प्रस्तुति से चारों ओर इंद्र धनुषी रंगों की बाँधार कर दी। अभिभावकों ने अपने तालियों की गडगडाहट से बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इस कार्यक्रम में जगत किशोर चौरसिया और श्रीमति लक्ष्मी चौरसिया ने भी शिरकत की।






Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post