डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान पर स्वर्गीय सोनी देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ जिसमें N. N. क्रिकेट अकादमी और मास्टर क्लास के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर N.N. क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में सभी विकेट खो कर 125 रन बनाकर लक्ष्य दिया जिसमें रोहित ने 30 रन चंदन ने 31 रन बनाए मास्टर क्लास के तरफ से सफल गेंदबाज कृतिश चार विकेट अमन और अजय ने दो-दो विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर क्लास की टीम ने 6 विकेट खो कर जीत हासिल किया।
और विजेता होने का गौरव प्राप्त किया कृतिश को फाइनल मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार और विशिष्ट अतिथि एथलीट खिलाड़ी प्रगति रही जो विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और पुरस्कार वितरण किया कार्यक्रम का संचालन बाबू यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लीची यादव द्वारा किया गया।