नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद समारोह का हुआ समापन

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही परिसर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह-2024 के चतुर्थ दिवस पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल रूप यादव, डॉक्टर के पी सिंह, विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय उपाध्यक्ष प्रवीण राय प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय एवं समन्वयक ए के वर्मा के द्वारा हुआ । 

प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में बच्चों के जोश एवं उत्साह की सराहना की । उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और सुभाषिश दिया मुख्य अतिथि बालरूप यादव ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के विजेताओं को मेडल पहना कर उनको पुरस्कृत किया डॉ के पी यादव ने खो खो एवं कबड्डी वालीबाल के चारों लॉन्ग जंप शॉट पुट के विजेताओं को मेडल देकर एवं माला पहनकर सम्मानित किया । इस समारोह में प्रथम दिवस से लेकर चतुर्थ दिवस तक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही विद्यालय के चारो हाउस से विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।समारोह में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की भी मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुई कार्यक्रम का समापन शिक्षिका शेफाली पटेल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।









Post a Comment

Previous Post Next Post